नई दिल्ली 15 मार्चः मार्च के आखिरी दिन मे बैंक चार दिन बंद रहेगे। इसके अलावा सरकारी कार्यालय भी बंद रहेगे। ऐसे मे पैसे संबंधी कार्य निपट ले, ताकि परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
4 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद आपको बता दें कि मैर्च के आखिरी हफ्ते में लगातार 4 दिनों की सरकारी छुट्टी पड़ रही है। जिसके वजह से बैंक के साथ-साथ सभी सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे। 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में इन 4 दिनों में बैंकों आम जनता के लिए बंद रहेंगे, किसी भी तरह का लेन-देन नहीं होगा।
कब से कब तक बंद 29 मार्च को भगवान महावीर जयंती की वजह से बैंकों और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। 30 मार्च को गुड फ्राइडे है, जिसकी वजह से राजकीय अवकाश होगा और बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। 31 मार्च बैंकों के लिए क्लोजिंग डेट होती है , जिसकी वजह से बैंक ग्राहकों से लेन-देन नहीं करते। वहीं 31 मार्च को अंतिम शनिवार भी है। जबकि 1 अप्रैल को रविवार की छुट्टी है।
सरकारी छुट्टियों के चलते बैंक 29 मार्च से 1 अप्रैल तक बंद रहेंगे। ऐसे में आप बैंक और सरकारी दफ्तरों से जुड़े सभी जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें। बैकिंग , बीमा, आयकर जैसी जरूरी कामों को 28 मार्च तक निपटा लें, वरना आपको 2 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा।आपको बता दें कि इन 4 दिनों में न तो ड्राफ्ट बनेंगे और ना ही चेक क्लियर होगा