बड़ी खबर-मुस्लिम लड़की से प्यार करने की सजा मे मिली मौत!

भोपाल 24 फरवरीः मप्र के टीकमगढ़ जिलामे एक लोमहर्षक घटना सामने आयी है। यहां धर्मपरिवर्तन को लेकर एक युवक की आत्महत्या का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोप है कि लड़की के परिजन धर्मपरिवर्तन की धमकी दे रहे थे। लड़की मुस्लिम बतायी जा रही है।

मुस्लिम लडकी से प्यार करने की कीमत एक युवक को जान देकर चुकानी पड़ी। सामाजिक तानो-बानों में उलझी इस प्रेम कथा में मरने से पहले प्रेमी दीपू यादव ने अपनी प्रेम कहानी की व्यथा का वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिया। युवक ने वीडियो में लडक़ी के परिजनों पर धर्म परिवर्तन कराने के लिए धमकाने का आरोप लगाया है। ऐसा न करने पर युवक को पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। वही इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कर रही है।

पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के मजरा मकारा निवासी 19 वर्षीय दीपू यादव पृथ्वीपुर में रहकर पढाई कर रहा था। जहां पास के ही मडिय़ा गांव की रहने वाली एक मुस्लिम लडकी से उसे प्यार हो गया और दोनों के बीच यह प्यार जब परवान चढ़ा तो इश्क की चर्चाए आम हो गई। यह बात धीरे-धीरे जैसे ही लडक़ी के परिजनों तक पहुंची तो उन्होंने लडके के परिजनों से इस बात की शिकायत की। बावजूद इसके जब बात ज्यादा बढ़ती नजर आयी तो लडके के पिता ने अपने लडके को पढऩे के लिये पृथ्वीपुर से हटाकर अपनी बुआ के गांव सेंदरी भेज दिया और लडके का मोबाइल फोन छीन लिया।

उधर, इसके बाद भी इन दोनों की बातचीत दूसरे मोबाइल के माध्यम से बदस्तूर जारी रही। इसके बाद भी लडकी के फोन लडके की बहिन के फोन पर आता रहा। जहां वह हमेशा दीपू के बारे में पूछती थी। वहीं, इसको लेकर दीपू मानसिक रूप से काफी दिनों से परेशान था। उसने इसी मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या कर ली। सुसाइड के पहले उसने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयान किया है। जिसका वीडियो वायरल हुआ। साथ ही दीपू ने बारह पेज में अपनी पूरी व्यथा भी लिखी। पुलिस सभी तथ्यों को लेकर जांच कर रही है।  वही इस मामले में सागर संभाग के आईजी सतीश सक्सेना का कहना है कि पूरे मामले में जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *