Headlines

बड़ी स्क्रीन और नये फीचर के साथ इंटेल का नया स्मार्टफोन भारत मे

नई दिल्ली 20 मार्चः चीनी कंपनी इंटेल ने अपने नये मोबाइल फोन को बड़ी स्क्रीन और नयी खूबियो के साथ भारत मे लान्च किया है। दो स्मार्टफोन लाते हुये कंपनी ने इनकी कीमत भी काफी कम रखी है।

दो नए स्मार्टफोन itel S42 और A44 को लॉन्च किया. साथ ही A44 Pro को पेश किया गया. इसमें सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन itel S42 है. ये तीनों स्मार्टफोन्स भारत में ऑफलाइन ही उपलब्ध होंगे. S42 की भारत में कीमत 8,499 रुपये रखी गई है, वहीं A44 को ग्राहक 5,799 रुपये में खरीद पाएंगे.
फिलहाल A44 Pro को पेश करने के दौरान इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. Itel S42 भारत में ग्राहकों को ब्लैक और शैंपेन गोल्ड और A44 शैंपेन, रोज़ गोल्ड और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
Itel S42 की खूबियों की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट वाला S42 एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है और इसमें 18:9 रेश्यो और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.65-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है.



और Adreno 308 GPU के साथ 1.4GHz क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में PDAF और फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही फ्रंट में भी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

ग्राहकों को इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा. 4G VoLTE सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन की बैटरी 3000mAh की है.
दूसरी तरफ Itel A44 की खूबियों की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है. डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 18:9 रेश्यो के साथ 5.45-इंच FWVGA+ (480×960 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. 1GB रैम वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके फ्रंट और बैक दोनों ही तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा ग्राहकों को मिलेगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *