भंगार भंगार कहकर चिढ़ाते थे,इस चिढ़न से आहत होकर बाबा ने जान दे दी

राजस्थान : जोधपुर में फलोदी स्टेट हाईवे पर प्रतापराम नामक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर जान दे दी। ये बाबा ठेले पर कबाड़ (भंगार) बीनकर अपनी जीविका चलाते थे*।

दरअसल 3 महीने पहले जापानी महिला मारवाड़ में घूमने आई। उसने इन बाबा को ठेला खींचते हुए देखा। महिला ने हेल्प करने को कहा तो बाबा ने बोला– “आपको क्या करना है, भंगार लेना है क्या”

ये वीडियो वायरल हो गई और तभी से Reel बनाने वाले लोग इन बाबा को भंगार भंगार कहकर चिढ़ाते थे। इस चिढ़न से आहत होकर बाबा ने जान दे दी।

अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने वेलागापुडी सचिवालय के प्रथम ब्लॉक में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की।

केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *