झांसी । बुधवार से झांसी नगरी भक्ति के माहौल में डूब जाएगी। बुंदेली माटी में 7 दिन तक श्री राम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा से श्रद्धालु सराबोर रहेंगे।
बीकेडी में 23 जनवरी से 29 जनवरी तक श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी पागल बाबा महाराज, महंत राघवेन्द्र दास महाराज, सदर विधायक रवि शर्मा, रामजी परिहार, आशीष उपध्याय, देवेन्द्र दुबे, स्वराज स्वामी, सुजीत तिवारी, राजेन्द्र त्रिपाठी ने दी है।
पत्रकार वार्ता के दौरान पागल बाबा महाराज ने बताया कि 23 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जायेगी। कलश यात्रा पंचकुइयां मन्दिर से शुरु होकर कथा स्थल पहुंचेगी। कलश यात्रा में डीजे, बैंड एंव घोड़ांे के साथ बग्गियां शामिल होंगीं।
इसके साथ ही 9 कुण्डीय महायज्ञ होगा। जिसमें 27 जोड़े इस भाग लेंगे। इसके अलावा सदर विधायक रवि शर्मा कहा कि इसमें सभी लोग शांतिपूर्वक भाग ले सकते है, किसी प्रकार का भेदभाव नही होगा ।