*भगवान भोलेनाथ के भजनों के साथ प्रयास ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव* प्रयास सभी के लिए सामाजिक संस्था की महिला विंग का हरियाली तीज महोत्सव आज होटल सनराइज में संस्था की महिला विंग अध्यक्ष रितु परिवार की अध्यक्षता में एवं विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, अपर नगर आयुक्त रौली गुप्ता , संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा व भाजपा नेता उमाशंकर राय के आथित्य में मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथि एवं संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान भोलेनाथ की आरती के गायन के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमा निरंजन ने कहा कि हरियाली तीज में “हरी” शब्द ही इसका संकेत देता है. सावन के महीने में प्रकृति चारों ओर हरियाली से भर जाती है और यह पर्व उसी हरियाली की तरह जीवन में ताजगी और ऊर्जा लाने का प्रतीक है. हरा रंग जीवन, उर्वरता, सौभाग्य, शांति, प्रेम और समृद्धि का रंग माना जाता है. हिंदू परंपरा में यह रंग भगवान शिव का प्रिय रंग भी माना गया है और इसे शुभता और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत समझा जाता है. इसीलिए विवाहित महिलाओं को इस दिन हरी साड़ी, हरी चूड़ियां और हरे आभूषण पहनने की परंपरा निभाई जाती है. कार्यक्रम में महिलाओं ने ईश्वर के भजन गाकर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये और स्पॉट गेम्स, म्यूजिकल चेयर रेस व हाऊजी खेलकर मनोरंजन किया । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, महामंत्री के डी गुप्ता, कोषाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश वर्मा , संरक्षक रामकुमार लोहिया, अलका गेड़ा, रेखा शर्मा, रेखा लोहिया, कुमकुम गुप्ता, शारदा खरे ,अनीता खरे, निधि अग्रवाल,अनीता चौरसिया , संगीता वर्मा, मधु पासी, सुनीता खरे ,नमिता बिलैया, माया पटवारी, श्वेता बडोनिया, ज्योति श्रीवास्तव, मीना शर्मा, सीमा अग्रवाल, कुसुम जैन ,सीमा मिश्रा, संचिता गुप्ता, हर्षिता मिश्रा , राधा पहाड़िया, शशि अग्रवाल, ज्योति ओमहरे, अनीता अग्रवाल, अनीता मुखरैया, रामप्यारी मिश्रा, मुक्ता अरोरा, इंदु दीवान ,नीरू पांडे, संध्या सेठ, शोभा तिवारी , इंदिरा अग्रवाल, सरोज त्रिवेदी , गीता वर्मा, हेमलता यादव , आरती ग्वाला, हेमलता शर्मा, अर्चना गुप्ता , शशि गुप्ता, विपुला अरोरा, बबीता पांडे, शोभा भटनागर, छाया कंचन, दिव्या नगरिया, अंजू लोहिया, अर्चना गुप्ता, नंदिता रूसिया, अनिता सेठ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन व संचालक कार्यक्रम संयोजिका निशा श्रीवास्तव एवं रेनू नैयर ने एवं आभार ज्ञापन विंग सचिव सरिता अग्रवाल ने किया।
भगवान भोलेनाथ के भजनों के साथ प्रयास ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव
