Headlines

भगवान शिव की भक्ति से सुख समृद्धि और वैभव बढ़ता है :अरविंद वशिष्ठ, रिपोर्ट -मनोज दुबे

झांसी : आज सावन के पवित्र माह के प्रथम सोमवार को हेबट मार्केट, तालपुरा के पास स्थित अति प्राचीन शिवालय में अरविंद वशिष्ठ सदस्य इंडो जर्मन टूल रूम, झाँसी व्यापार मंडल उप्र युवा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र भदौरिया , कृष्ण गोपाल पालीवाल, अवधेश मकड़ारिया, अंजुल पुरोहित ,मनीष पटेरिया , विकास सिंह सेंगर आदि ने भगवान शंकर का अभिषेक बेलपत्र आदि से पूजन अर्चन कर भोलेनाथ से प्रार्थना की सबको स्वस्थ रखें सबका कल्याण हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व के कल्याण हेतु मंगल कामना की!
अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। मान्यता है कि श्रावण मास के प्रत्‍येक सोमवार में भगवान शिव की भक्ति से आपको शुभ फल प्राप्‍त होता है और आपके जीवन में सुख समृद्धि और धन वैभव बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *