भदोही- माफिया पूर्व MLA विजय मिश्रा पर सरकार का हंटर,करीब 1 अरब, 13 करोड़, 5 लाख की तीन इमारतें कुर्क
सीतापुर- हिना धर्मपरिवर्तन कर बनी संगीता ,महेश कुमार खैराबाद निवासी से की शादी,शहर के एक मंदिर में हुई दोनों की शादी,राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना हिन्दू संगठन ने कराई शादी,बदायूं घटना से आहत होकर अपनाया हिंदू धर्म.
रायबरेली- होली के दिन हुए विवाद का मामला,आज गांव के युवकों ने छत पर किया पथराव,पथराव में युवती को आई गंभीर चोट,हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल पहुंचाया,खीरों के मालपुर खपुरा बीजेमऊ की घटना.
मैनपुरी : महिला ने दबंगों पर लगाया मारपीट,छेड़छाड़ का आरोप,घर में घुसकर छेड़छाड मारपीट करने का आरोप,पीड़िता के गांव के ही दबंग रवि पर लगा आरोप,पीड़िता ने एसपी दफ़्तर पहुंच कर गुहार लगाई ,कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव की घटना।
दिल्ली- 600 वकीलों ने सीजेआई को पत्र लिखा,कोर्ट पर सवाल उठाने वालों पर कार्रवाई की मांग,एक खास समूह की सीजेआई से शिकायत की गई,पत्र में लिखा, गलत नैरेटिव बनाने की कोशिश,‘न्यायपालिका पर सवाल उठाने वालों पर एक्शन हो’.