भाई के माथे पर तिलक लगाकर भावुक हुई बहने, मांगा आशीष

झाँसी | भाई दूज पर बहनों की भीड़ जिला कारागार में उमड़ी | बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक किया| उन्हें मिठाई खिलाई और गले लगाकर भावुक कर दिया | भाई के लिए आशीष मांगा| इस दौरान 420 बंदीयों से मिलने 694 महिलाएं और 253 बच्चे जेल पहुंचे|
बृहस्पतिवार सुबह से ही जिला जेल के परिसर में बहनों की भीड़ उमरानी शुरू हो गई| जिससे जेल परिसर में रौनक देखते ही बन रही थी| सुबह से ही बहनों की लंबी लाइन लगी रही| कुछ बहनों ने थाली में दीपक सजाए थे तो कुछ मिठाई लेकर खड़ी थी| सभी के चेहरे पर अपने भाई से मिलने की खुशी और उत्सुकता साफ झलक रही थी|
जेल प्रशासन की निगरानी में बहनों को एक-एक कर अंदर जाने दिया गया| वहां उन्होंने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी और मिठाई खिलाई |
वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर जेल प्रशासन की ओर से विशेष इम्तिहान किया गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *