Headlines

भाजपाईयो ने माना-झांसी मे जमकर हो रहा अवैध खनन

झांसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि प्रदेश मे अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद भी बुन्देली माटी को जड़ से खोखला करने की साजिश आज भी जारी है। अब भाजपाई भी खुलकर कहने लगे कि अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही। कुछ भाजपाईयो ने सोशल मीडिया पर यह तक कह दिया कि आज भी खनन का काम सपाईयो के हाथ मे है।

बुन्देलखण्ड पिछले कुछ सालो मे बालू के खनन को लेकर चर्चा मे रहा। पिछली सरकारो मे अवैध खनन ने कई नेताओ , दलो को इतना मालामाल कर दिया कि अब वो अवैध खनन के धंधे से पीछे हटने को तैयार नहीं है।

प्रदेश मे सरकार बदलने के बाद ऐसा लगा था कि शायद बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद मे अवैध खनन का कारोबार बंद हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज सोशल मीडिया पर भाजपा के एक युवा नेता ने पोस्ट डाली। इसमे कहा गया कि बड़ागांव मे जमकर अवैध खनन हो रहा। ब्राहमण परिवार पर इसको लेकर हमला भी किया गया।

पोस्ट पर टिप्पणी करते हुये कई लोगो ने लिखा कि जब तक सपा के हाथ मे खनन का काम रहेगा, तब तक गुंडई रोकना मुश्किल है। यहां सबसे हैरानी वाली बात यह है कि स्थानीय प्रशासन हर रोज किसी ने किसी वाहन को अवैध खनन करते हुये पकड़ता है, लेकिन यह स्वीकारने को तैयार नहीं है कि अवैध खनन हो रहा।

प्रशासन की पोल खोलने के लिये आज जब भाजपा नेता की पोस्ट सोशल मीडिया पर आयी, तो खलबली मच गयी। बरहाल, बुन्देखण्ड मे अवैध खनन और मांस का अवैध कारोबार रूकेगा, इसको लेकर संशय बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *