नई दिल्ली 22 फरवरीः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को 104 डिग्री बुखार आ गया। इसके चलते वो दौरा बीच मे ही छोड़ वापस दिल्ली आ गये।
अमित शाह बुधवार को कर्नाटक से नई वापस लौट आए है। अमित शाह कुमाता में नवशक्ति समावेश में भाग लेने वाले थे और उत्तर कन्नड जिले के गोकर्ण में श्री महाबलेश्वर मंदिर का दौरा करने वाले थे। लेकिन इन सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
डॉक्टर्स के मुताबिक सोमवार को जब बीजेपी अध्यक्ष मंगलुरु के लिए हवाई जहाज पर चढ़ रहे थे उस वक्त उन्हें 102 डिग्री बुखार था, लेकिन उन्होंने अपना दौरा कैंसिल नहीं किया और वहां गए।
इससे पहले बुधवार को अमित शाह उत्तरी कन्नड़ जिले के होनश्वर में परेश मेस्टा के माता-पिता से मिलने गए, जो शहर में एक झील में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था। गौरतलब है कि परेश की मौत की वजह से कई हिन्दूवादी संगठनो ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था जिससे हिंसा भड़क गई थी।