Headlines

भाजपा का चेहरा झूठ से ढका है-डा. सुनील तिवारी

झांसीः कांग्रेस के युवा नेता डा. सुनील तिवारी ने टूजी मामले मे  आरोपियो को सीबीआई अदालत द्वारा बरी किये जाने के बाद कहा कि यह भाजपा की बड़ी हार है।

तिवारी ने कहा कि भाजपा के लोग देश से मांफी मांगे। उन्होने  पूर्व प्रधानमंत्री मन मोहन सिंह के उपर भी झूठे आरोप लगाये। दोनो  मामलो  मे  साफ हो गया कि भाजपा अपनी राजनैतिक फायदे के लिये किसी भी प्रकार का झूठ बोल सकती है।

देश के लोगो  को झूठ के सहारे गुमराह करने मे  माहिर भाजपा का असली चेहरा सामने आ रहा है।

सुनील ने कहा कि कंाग्रेस की नीति और नियत का ही नतीजा है कि आज देश को मजबूत आधार मिला।

उन्होने  कहा कि मोदी जी बताये कि उन्होने  किस आधार पर मनमोहन सिंह के खिलाफ बयान दिया। मोदीजी क्यो माफी मांगने मे  हिचकिचा रहे हैं?

तिवारी ने कहा कि सच को झूठ के सहारे कुछ दिनो  के लिये तो दबाया जा सकता, लेकिन वो सामने आकर ही रहता है।

सच्चाई की ताकत के आगे भाजपा का झूठ कमजोर पड़ रहा है और आने वाले दिनो  मे  पूरे देश मे  लोग कांग्रेस के साथ होगे। तिवारी ने कहा कि नीति और नियत को लेकर भाजपा हमेशा ही संदेह के घेरे मे  रही है। टूजी का मामला गलत तरीके से उछालकर सत्ता तक पहुंचने का षड़यंत्र किया गया, जो अब उजागर हो गया है।

तिवारी ने फिर दोहराया कि भाजपा देश से माफी मांगे और मन मोहन सिंह मामले मे  भी देश के सामने अपना झूठ स्वीकार करे।

2014 में मोदी सरकार ने 2जी घोटाले के दम पर सरकार बनाई थी। आज स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया और साफ शव्दों में कैग के पूर्व चीफ विनोद रॉय को नोटिस जारी किया कि उन्होंने पद का गलत इस्तेमाल करके कोर्ट और देश को गुमराह किया ।जबकि 2जी की नीलामी में किसी भी प्रकार का घोटाला नही हुआ है और ना ही किसी नियम का उल्लंघन ।
अब राष्ट्र के अघोषित और स्वयं भू संरक्षकों के उवाच होने पर, उनके श्लोकों को सुनने के लिये, मैं वैयक्तिक रूप से आतुर हूँ ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *