सैफई !!
आजमगढ़ में बीजेपी को सपा ने दिया बड़ा झटका !
भाजपा नेता पूर्व विधायक अभय नारायण पटेल सपा में शामिल !
सगड़ी विधानसभा से विधायक रहे है अभय नारायण पटेल !
सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समक्ष अभय नारायण पटेल थामा सपा का दामन !
पूर्व प्रमुख एकमी सिंह पटेल भी सपा में शामिल !
आजमगढ़ लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की मौजूदगी में शामिल हुए अभय नारायण पटेल !
अभय नारायण पटेल के साथ कई भाजपा नेता,प्रधान,बीडीसी,जिला पंचायत सदस्य ने थामा सपा का दामन !
कानपुर
*नौटंकी के मशहूर कलाकार रंम्पत हरामी का निधन*!!
घर में गिर कर घायल हुए प्रदेश के मशहूर नौटंकी के कलाकार की हैलेट में इलाज के दौरान हुई मृत्यु
कानपुर के बाबू पुरवा के रहने वाले थे मशहूर नौटंकी बाज रमपत।