भाजपा ने 20 करोड़ मे राम मंदिर पर सौदा किया-आशुतोष

लखनउ 18 नवबंरः आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने खुले तौर पर आरोप लगाया कि भाजपा ने राम मंदिर मुददेपर समझौता के लिये 20 करोड़ मे  डील की।

सुल्तानपुर में प्रत्याशी नम्रता के समर्थन मे  जनसंपर्क करने आये आशुतोष ने कहा कि भाजपा राम की भी नहीं हुयी।

उन्हांेने कहा कि मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर संभल नहीं रहा। यूपी क्या संभालेगे।

गोरखपुर का मेडिकल कालेज कांड जाहिर है। उन्होने  प्रदेश सरकार को फेल बताया।

आशुतोष ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर दिल्ली माडल पूरे देश मे  लागू किया जाएगा।

आशुतोष ने कहा कि प्रदेश मे  गुंडो का आतंक मचा है। सात महीने मे  जनता योगी सरकार से उब गयी है।

उन्होने  पदमावती फिल्म के रिलीज पर किये गये सवाल पर कहा कि संेसर बोर्ड को फेसला करने दो। बिना वजह विवाद नहीं करना चाहिये।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *