Headlines

भाजपा महिला मोर्चा पीएम मोदी का आभार व्यक्त करेंगी

दिल्ली- भाजपा महिला मोर्चा का आज का कार्यक्रम,पीएम मोदी का आभार व्यक्त करेंगी महिलाएं,महिला आरक्षण बिल को लेकर अभिनंदन करेंगी,बीजेपी महिला मोर्चा मुख्यालय में होगा कार्यक्रम,सभी महिला मंत्री, सांसद कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी,सुबह 9 बजे बीजेपी मुख्यालय में होगा कार्यक्रम.

➡️दिल्ली- आज PM मोदी का BJP मुख्यालय में होगा स्वागत,स्वागत कार्यक्रम में संगठन के कई मंत्री होंगे शामिल,महामंत्री बीएल संतोष, दुष्यंत गौतम रहेंगे मौजूद,बीजेपी महिला मोर्चा करेगा पीएम मोदी का स्वागत.

➡️लखनऊ- अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाएगा एलडीए,सुलभ आवास में संचालित है व्यवसायिक गतिविधियों ,मण्डलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने कार्रवाई के दिए आदेश,कानपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना की जांच,जांच में फर्जी रजिस्ट्री पाये जाने पर कराई FIR दर्ज,EWS व LIG भवनों एवं दुकानों के भुगतान में देरी,चक्रवृद्धि ब्याज को कम करने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश.

➡️लखनऊ- लापरवाही करने पर बाबू हुए निलम्बित,जनता अदालत में ऐशबाग निवासी मुसीर ने प्रार्थना पत्र दिया,कई बार आवेदन के बाद भी अभी तक भवन की रजिस्ट्री नहीं,बतायी गयी समस्त धनराशि ओ०टी०एस योजना में जमा की,उपाध्यक्ष ने प्रकरण की फाइल मंगाकर जांच की,योजना का कार्य देख रहे बाबू गिरीश शर्मा की लापरवाही उजागर.
➡️मेरठ- बीएसपी नेता शमशुद्दीन राईन के खिलाफ गैर जमानती वारंट,2022 में बसपा ऑफिस में की थी दलित कार्यकर्ता की पिटाई,वेस्ट यूपी प्रभारी रहे शमशुद्दीन राईन को कोर्ट का खौफ नहीं,तमाम नोटिसों के बावजूद सुनवाई पर नहीं आ रहे है राईन,स्पेशल-SCST कोर्ट ने शमशुद्दीन का NBW जारी किया,18 अक्टूबर तक राईन को कोर्ट में पेश करे पुलिस- अदालत,मेरठ के नौचंदी थाने में राईन, जिलाध्यक्ष समेत 20 पर केस.

➡️मेरठ- नवविवाहिता की संदिग्थ परिस्थितियों में मौत,सुसरालियों पर परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप,सुसराल पक्ष शव घर में छोड़कर हुए फरार,पति व जेठ नवविवाहिता से करते थे मारपीट,आयशा की तीन महीने पहले हुई थी शादी,पति ने मां को फोन कर मौत की दी थी जानकारी,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच की शुरू,थाना लिसाड़ी गेट के उज्वल गार्डन का मामला.
➡️अयोध्या- आज से राममंदिर निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक,22 और 23 सितंबर को रामजन्मभूमि परिसर में बैठक,रामजन्मभूमि परिसर में विश्वामित्र आश्रम में बैठक,प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले 2 दिवसीय बैठक होगी,मंदिर निर्माण के कार्यों को पूरा करने को लेकर बैठक,बैठक में नृपेंद्र मिश्रा व चंपत राय रहेंगे मौजूद,अयोध्या में होने वाली तैयारी पर होगा मंथन.

➡️सीतापुर- पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,25-25 हजार के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार,चेकिंग के दौरान दोनों बदमाशों ने झोंका पुलिस पर फायर,जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली,घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,एसओजी व सिधौली पुलिस को मिली सफलता.

➡️देहरादून- सरमोली गांव जल्द होगा घोषित होगा श्रेष्ठ पर्यटन गांव,पर्यटन मंत्रालय की श्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता में चयन,27 सितंबर को होगी आधिकारिक तौर पर घोषणा,गांव को श्रेष्ठ पर्यटन गांव का दिया जायेगा पुरस्कार,ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई प्रतियोगिता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *