*1* पीएम मोदी सूरत से सिलवासा के लिए रवाना, केंद्र शासित प्रदेश में ‘नमो अस्पताल’ का उद्घाटन करेंगे, शाम को सूरत में रोड शो और जनसभा
*2* भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव टल सकता है, प्रदेश अध्यक्ष चुनाव और RSS की बैठक के चलते देरी, अप्रैल में ऐलान संभव
*3* रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने बनाई खास रणनीति; लिए कई अहम फैसले,बैठक में तय किया गया कि 60 स्टेशनों पर पूर्ण प्रवेश नियंत्रण शुरू किया जाएगा। केवल कन्फर्म रिजर्व टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी और सभी अनधिकृत प्रवेश बिंदुओं को सील कर दिया जाएगा
*4* रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। इसमें रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। इस उच्च स्तरीय बैठक में रेलवे ने भीड़ नियंत्रण के लिए तैयार की गई रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की और उनकी समीक्षा की गई। इसमें तय किया गया कि पिछले त्योहारी सीजन और महाकुंभ के अनुभवों के आधार पर देशभर के ऐसे 60 स्टेशनों के बाहर स्थायी प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे, जहां समय-समय पर भारी भीड़ रहती है
*5* कर्तव्यपथ, अमृत उद्यान और अब विवेकानंद मार्ग… गुलामी की मानसिकता से मुक्त हो रही दिल्ली? –
*6* तुगलक रोड का नाम बदलने की अटकलें, BJP सांसदों ने नेम प्लेट पर विवेकानंद मार्ग लिखा, विपक्ष बोला- इतिहास बदलने की कोशिश
*7* नेमप्लेट से तुगलक लेन हटाया: भाजपा सांसदों ने लिखवाया स्वामी विवेकानंद मार्ग; कहा- राजनीति नहीं, आस्था का विषय
*8* एलोपैथी दवा भ्रामक विज्ञापन मामला, राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में बताया एक्शन ले रहे हैं, 25 मार्च को अगली सुनवाई होगी
*9* ‘हमारे PM सिर्फ तारीफ सुनना चाहते हैं, उन्हें टैरिफ की चिंता नहीं’, ट्रंप के ऐलान पर बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश
*10* पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर ही बनेगा। इसे पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के स्मारक के पास बनाया जाएगा। मनमोहन सिंह के परिजनों ने आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर प्रस्तावित स्थल को मंजूरी दे दी है। परिवार ने विभाग को स्वीकृति पत्र भेज दिया है।
*11* दिल्ली में कल से महिलाओं को मिलेंगे ₹2500, रजिस्ट्रेशन के लिए स्पेशल पोर्टल लॉन्च होगा; 3 लाख से कम आय वाली महिलाएं पात्र
*12* योगी बोले-दिल्ली में अब रामभक्तों की सरकार, लाडली मंदिर में पूजा की; श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए; बरसाना में सखियों ने नृत्य किया
*13* अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 2 बीघा जमीन खरीदी, हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट बनाएंगे, 20 मिनट की दूरी पर है राम मंदिर
*14* कर्नाटक में बजट पर बवाल, मुस्लिमों के लिए आवंटन को लेकर कांग्रेस पर बरसी भाजपा, बताया ‘हलाला बजट
*15* कर्नाटक सरकार के बजट में एक हजार करोड़ रुपये अल्पसंख्यक कल्याण के लिए आवंटित किए गए हैं। साथ ही 150 करोड़ रुपये वक्फ संपत्ति सुरक्षा के लिए, 100 करोड़ रुपये ऊर्दू स्कूलों के लिए और साथ ही इमामों को 6 हजार रुपये महीना देने का भी एलान किया गया है
*16* पूर्व पीएम डॉ. मनममोहन सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी, सीएम सिद्धारमैया ने किया ऐलान
*17* नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा, “इनके हसबैंड जेल गए, तो अपनी वाइफ को मुख्यमंत्री बना दिया। ये लोग महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किए हैं
*18* नीतीश कुमार कई बार महिलाओं के मुद्दे पर लालू परिवार और राजद को घेर चुके हैं। नीतीश कुमार ने बीते दिनों सदन नें कहा था कि 2005 से पहले लोग रात को बाहर नहीं निकल पाते थे। मां-बेटी घर से बाहर जाने पर डरती थीं
*19* कनाडा-मेक्सिको पर फिर पलटे ट्रम्प, टैरिफ 30 दिन टाला, कनाडा में लोगों ने अमेरिकी टमाटर खाना छोड़ा, इटली से मंगा रहे
*20* सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 74,332 पर बंद, निफ्टी 7 अंक ऊपर 22,552 पहुंचा, IT और रियल्टी के शेयरों में गिरावट रही
*===============================*