झांसीः जनता के बेहद करीब माने जाने वाले गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत एक बार फिर से सरकारी मशीनरी पर सवाल उठाते हुये आवाज बुलंद करने खनन विभाग पहुंच गये। राजपूत ने साफ किया अवैध खनन का काम बंद नहीं हो रहा।
वो आवाज उठाते रहेगे।गरौठा के भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने गरौठा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन से जुड़े कई वीडियो खनन अधिकारी को सौंपे।
जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एनजीटी के नियमों के विरुद्ध बालू घाट पर नदी की जलधारा में एलएनटी मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने खनन अधिकारी से कहा कि पूंछ के पास बैरियर लगाकर खनन की गाडिय़ों को रोका जाता है और उनकी चेकिंग के नाम पर सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है
जबकि हाईवे पर किसी भी प्रकार का बैरियर लगाना प्रतिबंधित है। इसके अलावा विधायक ने तमाम आरोप खनिज विभाग व उसके अधिकारियों, कर्मचारियों पर लगाए। जिसके एक भी जवाब खनन अधिकारी नहीं दे सके और नजरें चुराते रहे।
