लखनउ 23 दिसम्बरः भाजपा सांसद जगदम्बिा पाल को आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक माह की जेल की सजा और जुर्माना लगाया गया। उन्हांेने इसको लेकर उपरी कोर्ट मे अपील की बात कही।
सीजेएम संजय चौधरी की कोर्ट ने डुमरियागंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल को एक महीने की सजा सुनाई है, इसके साथ ही उनपर 100 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि कोर्ट ने 20000 रुपए के मुचलके पर जगदंबिका पाल को जमानत दे दी
सीजेएम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जगदंबिका पाल ने उच्च अदालत में अपील करने की बात कही है। गौरतलब है कि जगदंबिका पाल के खिलाफ यह 2014 का मामला है जब बांसी के तत्कालीन एसडीएम ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था।
जगदंबिका पाल पर आरोप था कि उन्होंने चुनावी रैली में निर्धारित संख्या से अधिक गाड़ियों की रैली निकाली थी। कोर्ट ने इस मामले में जगदंबिका पाल को दोषी मानते हुए एक माह की सजा के साथ 100 रुपए का जुर्माना देने को कहा था।