आगरा 16 अक्टूबर आज यहां नगर के पी पी नगर स्थित भाजपा सांसद साक्षी महाराज के प्लाट को बेचने की जानकारी मिलने के बाद मीडिया में कई तरह के सवाल खड़े होने लगे बाद में जब स्थिति स्पष्ट हुई तो सभी वापस लौट आए।
उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने टीपी नगर स्थित अपने प्लाट को भेज दिया है निबंधन विभाग पहुंचकर फरीदाबाद निवासी एक खरीदार के नाम बैनामा किया गया। साक्षी महाराज के अचानक सदर तहसील परिसर में आने को लेकर लोग हैरान रह गए।
बताया जाता है कि साक्षी महाराज ने सदर तहसील अंतर्गत मौजा बाबरपुर के टीपी नगर में 167.22 वर्ग मीटर के प्लाट को फरीदाबाद निवासी शशी गौतम पत्नी राजीव गौतम के नाम बैनामा कर दिया है ।सर्किल रेट के अनुसार 20. 77 लाख रुपए में सब रजिस्टार प्रथम किस का बैनामा किया गया इस पर 2.10 लाख रुपए के स्टांप लगाए गए।
अभी यह नहीं पता चल सका है कि साक्षी महाराज ने यह प्लाट क्यों बेचा है, लेकिन अचानक उनके तहसील परिसर में पहुंचने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।
जब लोगों को प्लॉट बेचे जाने की जानकारी हुई तो स्थिति स्पष्ट होने के बाद लोग वहां से रवाना हो गए। बैनामा होने के बाद भाजपा सांसद भी दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए।