भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर लगी रोक हटी.

New Delhi.भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर लगी रोक हटी.

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ चुनाव पर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा लगाई रोक हटाई.

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यकारी परिषद के चुनाव को मंजूरी दे दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम यह समझने में विफल हैं कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया को हाई कोर्ट ने कैसे रद्द कर दिया होगा.

कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर को संशोधित चुनाव कार्यक्रम तैयार करने को कहा है…

Lucknow.राजधानी में पकड़ा गया पेंशन घोटाला.

लखनऊ जिला कलेक्ट्रेट में CTO ने पकड़ा पेंशन घोटाला.
CTO साधना कोरी की जांच में करोड़ों का पकड़ा गया घोटाला.
DM आफ़िस ट्रेजरी में तैनात रेनू निकली मास्टरमाइंड.
कैसरबाग कोतवाली में 5 लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज.
फर्जी तरीके से कलेक्ट्र से 4 लोगों को जा रही थी पेंशन.
CTO ने सभी पेंशनरों की जांच करने का दिया निर्देश.
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया…

हाथरस महोत्सव 15 से 21 दिसम्बर के मध्य आयोजित किया जाएगा : जयवीर सिंह

जनपद हाथरस में हाथरस महोत्सव का आयोजन आगामी 15 से 21 दिसम्बर के मध्य किया जाएगा। इसके लिए शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस बार का महोत्सव कई मामलों में बदला हुआ नजर आएगा। इस महोत्सव में देश के कई प्रसिद्ध कलाकारों के आने की सम्भावना है। इस साल दूसरे हाथरस महोत्सव की थीम के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
यह जानकारी मंगलवार यहाँ प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में कला, संस्कृति, नृत्य-संगीत एवं स्थानीय हस्तशिल्प आदि का बड़े पैमाने पर प्रदर्शित किया जाएगा। लगभग एक सप्ताह तक चलने वाले महोत्सव में स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि गत वर्ष मार्च में 05 दिवसीय हाथरस महोत्सव का आयोजन किया गया था। यह आयोजन काफी लोकप्रिय रहा।
पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विविधिता, खान-पान, भेष-भूषा, स्थानीय कला, हस्तशिल्प तथा विभिन्न विशेषताओं से भरा हुआ है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के हर क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों और वहाँ की पर्यटन और संस्कृति को इस प्रकार के महोत्सव के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाया जाए, जिससे आगन्तुकों को मनोरंजन के साथ स्थानीय लोगो को रोजगार मिलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *