*भारतीय योग संस्थान का जम्मू योगाश्रम में राष्ट्रीय शिविर संपन्न

Jhansi.
भारतीय योग संस्थान के तत्वाधान में एक राष्ट्रीय तीन दिवसीय शिविर का आयोजन, जम्मू योग आश्रम में दिनांक 15 नवंबर से 17 नवंबर तक संपन्न हुआ | राष्ट्रीय शिविर में भारत वर्ष के 23 प्रांतो एवं फिजी, मोरीशश, कनाडा, इत्यादि 10 देशो से सिर्फ जिलाधिकारियो को शिविर में सम्मिलित होने की अनुमति होती है |
जिसमे मध्य प्रांत से प्रांतीय प्रधान श्री लक्मण सिँह परिहार ग्वालियर, उप प्रधान श्री मोहन लाल जी गुप्ता भोपाल, जिला झाँसी से प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य कुमार विपिन अग्रवाल, जिला प्रधान श्री रविंद्र कुमार त्रिवेदी के अलावा ग्वालियर,मध्य प्रान्त के विभिन्न शहरों से 30 साधक एवं पूरे भारत वर्ष से लगभग 600 साधक एवं साधकाओ ने भाग लिया |
शिविर में आसानो में ताड़ासन गरुड़आसन, गत्यात्मक पश्चिम उत्तनासान, अर्ध हलासन , सेतु बंधासन, लुढ़कना सर्प आसन , प्लावनी प्राणायाम, ताल बद्द प्राणायाम, इत्यादि का बारीकी से अभ्यास करवाया गया |
प्राकृतिक चिकित्सा में शुद्धि क्रिया, कुंजल, रबड़ नेति, सूत्र नेति, जल नेति, यौगिक एनिमॉ इत्यादि का अभ्यास करवाया गया |
तंत्रिका तंत्र, प्रतिरोधक प्रणाली, निष्कासन प्रणाली, श्रेष्ठ भोजन, ध्यान चेतना, गहरे लंबे श्वास, इंटरमिटेंट फास्टिंग, ध्यान इत्यादि अनेक विषयों पर भारतीय योग संस्थान के राष्ट्रीय प्रधान आदरणीय श्रद्धेय श्री देशराज जी गुप्ता, अखिल भारतीय महामंत्री ललित गुप्ता जी,मंत्री श्री राय सिंह चौहान, सदस्य वेद प्रकाश राठी इत्यादि अधिकारियों ने विषयो की सार गर्भित जानकारी दी | शिविर प्रतिदिन सुबह 5 बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 8.40 मिनिट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समाप्त हुआ | संस्थान द्वारा अपने अधिकारियों के लिए यह शिविर निशुल्क होता है |
कुमार विपिन अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के निर्णय अनुसार आगामी अप्रैल मई जून 2025 में, पूरे भारत वर्ष में होने वाले निःशुल्क शिविरो के साथ जिला झाँसी में भी भारतवर्ष की संस्कृति एवं योग के प्रति रूचि बढ़ाने एवं जीवन जीने क़ी कला सिखाने हेतु बच्चों के लिए विभिन्न विद्यालयों में बाल निर्माण शिविर का आयोजन एवं विभिन्न स्थानो पर हड्डी रोग निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा |
जिला प्रधान रविंद्र कुमार त्रिवेदी ने आभार व्यक्त किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *