भारतीय योग संस्थान के 59 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय संग्रहालय में कार्यक्रम हुआ

भारतीय योग संस्थान के 59 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यशाला, राजकीय संग्रहालय में ” हड्डी रोग और योग ” के अवसर पर भारतीय योग संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान श्री देशराज जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुरेश विज, प्रांतीय प्रधान श्री लक्ष्मण सिंह परिहार, प्रांतीय उप प्रधान श्री महेश अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री श्री बाल किशन अग्रवाल, प्रांतीय सदस्य कुमार विपिन अग्रवाल, जिला प्रधान श्री रविन्द्र त्रिवेदी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे |
प्रारम्भ में समस्त अधिकारियो ने माँ सरस्वती ज़ी एवं संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय श्री प्रकाश लाल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया |
अपने सारगर्भित उद्बोधन में दिल्ली से पधारे अखिल भारतीय प्रधान श्री देशराज जी ने बताया कि व्यक्ति जब 50 की उम्र के पार होता है तो शरीर में कैल्शियम बनना कम हो जाता है चुकीं शरीर की पूरी संरचना हड्डियों पर निर्भर होती है उसको मजबूत रखने के लिए कैल्शियम की आवश्यकता होती है जिस तरह से जितना मजबूत मकान बनाना हो उसकी नींव उतनी मजबूत होनी चाहिए ,ठीक उसी तरह हड्डियों को मजबूत रखने के लिए उसका पोषण बहुत जरूरी है। कैल्शियम हमें खाने पीने से तो मिलती ही है साथ ही कुछ हारमोंस के कारण भी कैल्शियम का निर्माण शरीर के अंदर होता है |उन्होंने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग करने की आवश्यक सलाह दी है।जिससे आपका शरीर का ढांचा मजबूत बनेगा आप मजबूत बनेंगे और ईश्वर ने जो शरीर आपको दिया दिया है उसे आप सही सलामत रख कर अपने परिवार की सारी जिम्मेदारी निभा सकते है । कुछ आसनों और प्राणायाम से आप अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं ।इस अवसर पर सामूहिक योग अभ्यास का प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुरेश विज जी ने सामूहिक योग का महत्व को बहुत ही सरल तरीके से समझाया ओर सामूहिक योगाभ्यास के फायदे बताए । कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय सदस्य श्री विपिन अग्रवाल जी ने भजन से की | सरस्वती वंदना श्रीमती शालिनी सिंहल और साधिकाएं ने एवं स्वागत गीत श्रीमति उमा साहू और साधिकाओ ने गाया। इससे पूर्व जिला प्रधान श्री रविंद्र त्रिवेदी जी ने राष्ट्रीय प्रधान श्री देशराज जी, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश विज, प्रांतीय प्रधान श्री लक्ष्मण सिंह परिहार जी, प्रांतीय उप प्रधान श्री महेश अग्रवाल जी ,प्रांतीय मंत्री श्री बालकृष्ण अग्रवाल जी प्रांतीय सदस्य श्री विपिन अग्रवाल का बेच लगाकर स्वागत किया | इस अवसर पर झांसी जिले के सभी केदो के केंद्र प्रमुख श्री गिरीश श्रीवास्तव जी ,श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव जी,श्री हरि प्रकाश श्रीवास्तव श्री हुकुमचंद जैन जी ,श्री पंडा जी श्री अजीत जैन जी , श्री नारायण दास अग्रवाल, कुशवाहा जी ,क्षेत्रीय विस्तारक भंवर सिंह जी ओर आशुतोष तिवारी, धर्मेंद्र गुप्ता ,सुनील अग्रवाल ,अवधेश जी ,सुरेंद जी रतन जी मुकेश राय ,निर्भय अग्रवाल आदि एवं महिला केंद्र से श्रीमती नीलम अग्रवाल, कुंती हरिराम, शोभा भाटिया, माला अग्रवाल व अन्य साधिकाएं, जिले के समस्त केंद्र से 200 साधक साधिकाएं उपस्थित रहे अंत में जिला मंत्री श्री अनिल अग्रवाल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।आज के कार्यक्रम का सफल संचालन जिला विस्तारक श्री संजय तिवारी ने किया ।
अंत में प्रार्थना शांति पाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *