नई दिल्ली 27 फरवरी । भारत की ओर से की गई स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान में जवाबी कार्रवाई करने की हिमाकत की, लेकिन भारत में उसका एक विमान सीमा का उल्लंघन करने पर ढेर कर दिया जबकि एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उधर पाकिस्तानी चैनल ए आर वाई न्यूज़ का दावा है कि पाकिस्तान में दो भारतीय जवानों को निशाना बनाया है । भारत में जो विमान क्रैश हुआ है उसे पाकिस्तान अपने एक्शन के तौर पर पेश कर रहा है ।पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा है कि जो भारतीय विमान क्रैश हुआ है वह पाकिस्तानी निशाने पर था।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में बुधवार सुबह नाथ ब्लॉक में बैठक हुई । इसमें एनएसवी प्रमुख अजीत डोभाल गृह सचिव राजीव गौबा रॉ औऱ आईबी चीफ शामिल हुए।
