भारत अमेरिका ट्रेड डील: दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता में आई तेजी

*भारत अमेरिका ट्रेड डील: दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता में आई तेजी, अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी भारत के दौरे पर*
* अमेरिका के मुख्य वार्ताकार ब्रैंडेन लिंच के साथ यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव रिक स्विट्जर भी भारत आ रहे हैं.
* यहां वे वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल से मुलाकात करेंगे.
* इस बैठक के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड-डील को फाइनल हो जाएगा.
* दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की तीन दिवसीय बैठक 10 दिसंबर को शुरू होगी और 12 दिसंबर को खत्म होगी.
* भारत-US ट्रेड डील को लेकर अब तक मिले पॉजिटिव सिग्नल पर नजर डालें, तो न सिर्फ अमेरिका, बल्कि भारत से भी मिले हैं.
* डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों अपने एक बयान में यहां तक कह दिया था कि, ‘जल्‍द ही हम अच्‍छी डील लॉक करने रहे हैं.’
* दूसरी ओर बीते सितंबर महीने में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी व्यापार वार्ता के आगे बढ़ने की बात की थी.
*इसके अलावा वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने भी हाल ही में कहा था कि भारत को इस साल ही अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है, जिससे भारतीय निर्यातकों के लाभ के लिए टैरिफ मुद्दे का समाधान हो जाएगा.*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *