नई दिल्ली 14 जून अमेरिका की चर्चित कंपनी जनरल मोटर्स में चीफ फाइनेंस ऑफिसर के पद पर भारत की दिव्या को नियुक्त किया गया है अभी वह इस कंपनी में फाइनेंस की वाइस प्रेसिडेंट हैं।
वह 1 सितंबर को कंपनी के मौजूदा सीएफओ चक्र की जगह लेगी। चेन्नई की रहने वाली दिव्या सूर्या कंपनी की सीईओ को रिपोर्ट करेंगी।
सीईओ मैरी बारा ने बयान जारी कर कहा, ‘दिव्या ने अलग-अलग पदों पर अपने अनुभव और नेतृत्व को साबित किया है. उनके अनुभवों का कंपनी को फायदा मिला है. ‘मैरी बारा 2014 से कंपनी की सीईओ हैं और यह एकलौती महिला हैं जो एक ऑटोमोबाइल कंपनी को चला रही हैं. इसी के साथ जनरल मोटर्स पहली ऐसी ऑटो कंपनी बन गई है जहां शीर्ष दो पद को महिलाएं संभाल रही हैं.
दिव्या सूर्यदेवरा ने मद्रास यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. इसके बाद वह 22 साल की उम्र में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एबीएम करने अमेरिका आ गईं. 2005 में 25 साल की उम्र में जनरल मोटर्स के साथ जुड़ने से पहले वह यूबीएस और प्राइसवॉटरहाउसकूपर्स में काम कर चुकी थीं.