भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
बिशन सिंह बेदी ने वर्ष 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला. वह बाएं हाथ के शानदार स्पिन गेंदबाज़ थे.
*“कानून व्यवस्था दबंग – रसूखदार के ठेंगे पर, मुट्ठी में सिस्टम”*
गोण्डा :
यूपी पुलिस के सीबीसीआईडी में जांच बदलने का अनोखा खेल हुआ उजागर. गोंडा में दलित बुजुर्ग के हत्याकांड में वादी मुकदमा का फर्जी अंगूठा लगाकर 6 साल में 14 बार बदली गई जांच.
फर्जी अंगूठा लगाकर जांच बदलने का खेल तब हुआ उजागर जब नामजद आरोपियों को क्लीन चिट देकर पीड़ित परिवार के मददगारों को ही फँसाना शुरू कर दिया.
प्रमुख सचिव गृह ने जांच बदलने के खेल पर दिए जांच के आदेश.
पूछा – कैसे बदल गई 14 बार जांच ? कौन है शामिल ? कार्रवाई करके बतायें.
पत्र वायरल है…
लखनऊ। एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट को मिली बड़ी सफलता। दुबई से आए यात्री से 601.80 ग्राम सोना बरामद
फ्लाइट संख्या 6E1484 से लखनऊ पहुंचा था यात्री। सोने की कीमत लगभग 39.93 लाख बताई जा रही
यात्री द्वारा मलाशय के छुपा कर लाया गया था सोना एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने सोना जब्त किया.