नई दिल्ली डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस सहित विपक्ष के आज भारत बंद की व्यापक तस्वीर देखने को मिल रही है देश के कई हिस्सों से हिंसक प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं . बिहार में पप्पू यादव के समर्थकों ने कई बसों में आग लगा दी वहीं गुजरात के भरूच में भी पशुओं में आग लगाई गई है इधर दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट से पैदल यात्रा निकाल रहे हैं.
कांग्रेस के भारत बंद का असर तो देखने को मिल रहा है लेकिन कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन की भी खबरें आ रहे हैं ।
महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं ने कई जगह प्रदर्शन किए हैं वहीं बिहार में पप्पू यादव के समर्थकों ने कई बसों में आग लगा दी है गुवाहाटी गुजरात राजस्थान आदि राज्यों में बंद को लेकर व्यापक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।
भारत बंद के दौरान गुजरात के भरूच में अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाईवे पर जाम लगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर टायर जलाए, जिसके कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लगा.
उत्तर प्रदेश के झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में ट्रेनों को रोक दिया गया.
हालांकि विपक्ष के डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के विरोध में बुलाई गई बंद के बीच आज भी डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि का दौर जारी रहा। पेट्रोल के दामों में 23 पैसे और डीजल के दामों में ₹22 की वृद्धि की गई है।