भोपाल 10 सितंबर कांगरेस के भारत बंद का मध्यप्रदेश में व्यापक असर दिखना शुरु हो गया है कई जगह से हिंसक प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं ।उज्जैन में कांग्रेसी इतने हिंसक हो गए एक पेट्रोल पंप पर पुलिस को पीट दिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिसकर्मी को भी पीटा गया. कांग्रेस के इस हंगामे में एक व्यक्ति घायल हो गया है.
उज्जैन के दरगाह मंडी के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की. बता दें कि भारत बंद को लेकर कई जगह दुकानें और स्कूल बंद हैं.।
भाई छत्तीसगढ़ के कई शहरों में प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं।