नई दिल्ली 10 सितंबर मोदी सरकार को डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर गिरने की कांग्रेस की रणनीति सफल नजर आ रही है। कांग्रेसी भारत बंद का विभिन्न राज्यों में व्यापक असर देखने को मिल रहा है ।।दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चेयर पर्सन सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एनसीपी के शरद पवार समेत कई बड़े नेता रामलीला मैदान में धरने पर बैठ गए हैं।
इससे पहले कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटे राहुल गांधी ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जल चढ़ाया इसके बाद वह पैदल यात्रा करते हुए रामलीला मैदान पहुंचे।
यात्रा में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह भी नजर आए पहले आम आदमी पार्टी ने इस बंद से किनारा करने का ऐलान किया था लेकिन संजय सिंह ने कहा कि हम छोटे मोटे मनमुटाव को दूर कर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।