भारत सऊदी अरब के बीच 5 करार, आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे, रिपोर्ट-नैना

नई दिल्ली 20 फरवरी। 2 दिन के भारत दौरे पर आए सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने आज संयुक्त वार्ता में कहा कि हम आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ हैं । इंटेलिजेंस इनपुट साझा करने के साथ अन्य मुद्दों में भी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि हम आसपास के इलाकों में भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का काम करेंगे।

दोनों देशों के बीच प्रिंस के दौरे पर पांच समझौते हुए हैं इनमें नेशनल इन्वेस्टर फंड में निवेश टूरिस्ट हाउसिंग कारपोरेशन ब्रॉडकास्टिंग किस क्षेत्र में समझौता हुआ है इसके साथ ही सऊदी अरब अब International Solar alliance में शामिल हो गया है.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत है कि आतंकवाद का समर्थन कर रहे देशों पर दबाव बनाया जाए।

आतंकवादियों के समर्थकों को सजा दिलाना बहुत ही जरूरी है, अतिवाद के खिलाफ सहयोग और मजबूत कार्ययोजना की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *