दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त प्रेस बयान जारी करते हुए कहा, “…हालांकि पिछले एक साल में हम 10 बार मिल चुके हैं, लेकिन आज की मुलाकात खास है क्योंकि PM शेख हसीना हमारे तीसरे कार्यकाल में हमारी पहली राजकीय अतिथि हैं।”
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…मैं आज शाम के क्रिकेट विश्व कप मैच के लिए दोनों टीमों को शुभकामनाएं देता हूं… बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है और हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं…”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की।
दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, “बांग्लादेश के 12वें संसदीय चुनाव और जनवरी 2024 में हमारी नई सरकार के गठन के बाद यह किसी भी देश की मेरी पहली द्विपक्षीय यात्रा है। भारत हमारा प्रमुख पड़ोसी, विश्वसनीय मित्र और क्षेत्रीय साझेदार है। बांग्लादेश भारत के साथ हमारे संबंधों को बहुत महत्व देता है, जो 1971 में हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान पैदा हुए थे… मैं भारत के उन बहादुर, शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने 1971 में हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।”
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पिछले 6 महीनों से लगातार एक अव्यवस्था का माहौल खड़ा किया हुआ है। दिल्ली को ऐसी स्थिति में ला दी है कि एक तरफ पानी की किल्लत है तो दूसरी तरफ हल्की सी बारिश में जलभराव देखने को मिल रहा है। नालों की सफाई नहीं हुई है।”
बलौदा बाज़ार हिंसा पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “बलौदा बाज़ार में षडयंत्र थमने का नाम नहीं ले रहा है और षडयंत्र के तहत कलेक्टर और SP कार्यालय में आग लगी है। अब जो जानकारी आ रही है कि वहां पुलिस द्वारा वाहन जलाए गए हैं। मारपीट भी की जा रही है… यह बेहद गंभीर मामला है… यह सरकार का ही षडयंत्र है।”