मेनचेस्टर 4 जुलाई । इंग्लैंड के खिलाफ टी -20 मैच में भारत ने 160 रन का पीछा करते हुए 9वे ओवर में 91 रन बना ये है।रोहित ओर राहुल क्रीज पर है।
इससे पहले कुलदीप ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट लिए और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. एक समय इंग्लैंड का स्कोर 12वें ओवर में एक विकेट पर 95 रन था. इसके बाद 14वें ओवर में कुलदीप ने कप्तान इयोन मॉर्गन (सात), जॉनी बेयरस्टॉ (0) और जो रूट (0) को आउट करके मेजबान को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 159 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के पांच विकेट चटका दिए और उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटके हैं. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए.