लखनऊ 14 सिप्टबर। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को जेल से रिहा कर दिया गया। रिहा होते ही वो बीजेपी पर बरसे। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में बीजेपी को हराना है। हम बीजेपी को विपक्ष के लायक भी नही छोड़ेंगे।
आपको बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण को पिछले साल सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा के लिए आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया गया था।
उन्हें 15 महीने बाद रिहा किया गया है कई राजनीतिक दल उनकी रिहाई की मांग कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों से लड़ना है. उन्होंने कहा कि सामाजिक हित में गठबंधन होना चाहिए.
आपको बता दें कि योगी सरकार ने बीते रोज ही एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि चंदशेखर को उनकी मां की आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के बाद रिहा करने का फैसला किया गया है। चंद्रशेखर को 1 नवंबर 2018 तक जेल में रहना था।
सहारनपुर में दलित एवं ठाकुरों के बीच हुई जातीय हिंसा के लिए चंडीगढ़ को दोषी मानते हुए प्रशासन ने गिरफ्तार किया था। DM की रिपोर्ट के बाद उनके खिलाफ रासुका लगा दी गई थी।
योगी सरकार के इस फैसले को लोकसभा चुनावों से पहले दलितों की नाराजगी दूर करने के दांव के तौर पर देखा जा रहा है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी का खासा प्रभाव है, जो दलित आंदोलन के जरिए अपनी जड़ें जमाना चाहती है. हाल में हुए कैराना और नूरपुर के उपचुनावों में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त के पीछे भीम आर्मी के दलित-मुस्लिम गठजोड़ को बड़ी वजह माना जा रहा था.