भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार युवकों को रौंदा

*मिर्जापुर*

भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार युवकों को रौंदा.

हादसे में 4 बाइक सवार युवकों की हुई मौत

इलाज के दौरान दो लोगों की हुई मौत

देहात कोतवाली क्षेत्र के NH 7 के पास की घटना.

👉 *मानसिकता न्यूज़*

👉 *होली के दिन महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। गर्भगृह में लगी आग में 14 लोग झुलस गए। आपको बता दें कि 14 घायलों में से 9 लोगों को इंदौर रेफर किया गया है*

होली के दिन महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। गर्भगृह में लगी आग में 14 लोग झुलस गए। आपको बता दें कि 14 घायलों में से 9 लोगों को इंदौर रेफर किया गया है।
घायलों की पूरी लिस्ट 1] सत्यनारायण सोनी
2] चिंतामण
3] रमेश
4] अंश शर्मा
5] शुभम
6] विकास
7] महेश शर्मा
8] मनोज शर्मा
9] संजय
10] आनंद
11] सोनू राठौर
12] राजकुमार बैस
13] कमल
14] मंगल

ये है मामला

उज्जैन के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लगने की घटना हुई, जिसमें गर्भगृह के अंदर मौजूद 14 लोग झुलस गए। उन्होंने बताया कि घायल पुजारियों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग आरती के दौरान गुलाल फेंके जाने के दौरान लगी। अधिकारी ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि जांच टीम में ADM अनुकल जैन, ADM मृणाल मीना हैं, जो जल्द रिपोर्ट सौपेंगे। कलेक्टर ने कहा कि मंदिर में दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी है।

अमित शाह ने एक्स पर किया पोस्ट

अमित शाह ने एक्स पर लिखा- ‘उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से बात कर जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *