*राजस्थान-अनूपगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर। भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत।
सलेमपुरा के पास हुआ भीषण सड़क हादसा। ट्रक और क्रूजर में हुई जबरदस्त भिड़ंत।। हादसे में 4 महिला सहित 6 लोगों की मौके पर हुई मौत। एक महिला की हालत गंभीर गांव 86 जीबी से आए थे सभी लोग। सभी मृतक बताए जा रहे कीकर वाली के निवासी।
सभी मृतकों के शवों को रखवाया अनूपगढ़ मोर्चरी में।
*दिल्ली-*
*बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप अब तय होंगे। कोर्ट ने सांसद की याचिका खारिज कर दी। अब कोर्ट में उनके खिलाफ दायर चार्जशीट पर आरोप तय होंगें*
दिल्ली कोर्ट ने महिला पहलवानों द्वारा दायर यौन उत्पीड़न मामले में आगे की जांच की मांग करने वाली भाजपा सांसद और पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण सिंह की याचिका खारिज कर दी।
बृज भूषण शरण सिंह ने दावा किया कि घटना के दिन वह भारत में नहीं थे।
अब उनका कैसरगंज से टिकट फिर से फंस सकता है।