भीषण हादसे मे पांच की मौत, 7 घायल

नई दिल्ली 1 फरवरीः झारखंड के लोहरदगा जिला के हाईवे पर स्कार्पियो व टक के बीच हुयी भिड़न्त मे पांच लोगो की मौत हो गयी। 7 घायल को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया।

चश्मदीदों के मुताबिक, कुडू की चंदवा इलाके में आने वाले सिसिकिया मोड़ के पास स्कॉर्पियो नंबर JH-03K 6191 और ट्रक नंबर JH-01 BB 4114 में आमने-सामने की टक्कर हुई है। 12 पहियाें वाले ट्रक पर कोयला लोड था।

बरात वापस लेकर लौट रहे थे स्कॉर्पियो सवार

स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग बरात लेकर कुडू के असनापानी गांव से डाल्टनगंज के शाहपुर गांव गए थे। बुधवार शाम बरात वापस लौट रही थी, इसी बीच ये हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलने पर कुडू थाना समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

घायलों के नाम

घायलों की पहचान आशीष कुमार, कुंदन कुमार, शिशिर लुगनु, प्रकाश लुगनु, संदीप मुंडा, जॉन टोप्नो और संदीप कोंगड़ी के तौर पर हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *