भूखे को भोजन खिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य: डॉ. संदीप

*39 वें वर्ष मुहर्रम शरीफ पर झांसी रेलवे स्टेशन पर भंडारे का आयोजन*

झांसी। 39 वें वर्ष मुहर्रम शरीफ चांद की 7 तारीख को शहीदे करबला हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में झांसी रेलवे स्टेशन, मेन गेट ऑटो पार्किंग पर झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉक्टर संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में हुआ भंडारा वितरण। टैक्सी यूनियन संघ के अध्यक्ष, संतोष सिनोलिया सहित यूनियन के सदस्यों एवं ऑटो चालकों ने डॉ. संदीप सरावगी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात भगवान को स्मरण कर भंडारा वितरण का शुभारंभ किया गया। भंडारा वितरण में छोटे – छोटे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों सहित हजारों राहगीरों एवं यात्रियों प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि भगवान द्वारा बनाई गयी इस सृष्टि में मानव ही एक ऐसा प्राणी है जिसमें समझ-बूझ एवं पीड़ा को समझने हेतु भगवान द्वारा संवेदना दी गयी है जो कि मनुष्य को अन्य पशुओं एवं प्राणियों से श्रेष्ठ बनाती। मनुष्य दूसरों के दुख दर्द की अनुभूति करता है और उसे दूर या कम करने का जो प्रयास करता है यही पुण्य है। फिर चाहे भूखे गरीब को भोजन करराना हो या बीमार व्यक्ति की चिकित्सा करना हो। प्रसाद वितरण शाम 4:00 बजे से लेकर देर रात तक चला। इस अवसर पर टैक्सी यूनियन संघ से सुरेश साहू, शम्मसुद्दीन, बरकत अली, नूर मोहम्मद, मोनू, लल्लू बाबा एवं संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, सुशांत गेंडा, महेंद्र रायकवार, राकेश केवट, रामजी झा, अशोक रायकवार (जिलाध्यक्ष, निषाद पार्टी), लखन लाल सक्सेना, नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट), त्रिलोक कटारिया, राजीव सिंह रजक, अनुज प्रताप सिंह चौहान, लखन अहिरवार, सलमान खान, सचिन (नगरा), मुजीब खान, राजनारायण मिश्रा (अध्यक्ष, उ.प्र उद्योग व्यापार मंडल), उत्तम सिंह (सरपंच), चंदन पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *