विषय: “भूले-बिसरे खेलों से सजी युवा ऊर्जा: पंचदिवसीय युवा महोत्सव–2026 का भव्य शुभारम्भ”
महोदय
पंचदिवसीय युवा महोत्सव–2026 के अंतर्गत ‘भूले-बिसरे खेल’ प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारम्भ
संस्था “प्रयास: सभी के लिए” के तत्वावधान में आयोजित पंचदिवसीय युवा महोत्सव–2026 का भव्य शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर किया गया। यह शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री राम किशोर साहू जी (क्षेत्रीय महामंत्री, भाजपा) एवं विशिष्ट अतिथि श्री मनोज कुमार मिश्रा (प्रधानाचार्य, एस.पी.आई. इंटर कॉलेज) के कर-कमलों से, स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने की तथा आयोजन संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि श्री राम किशोर साहू जी ने अपने उद्बोधन में संस्था “प्रयास: सभी के लिए” की सराहना करते हुए कहा कि ‘भूले-बिसरे खेल–युवा महोत्सव 2026’ के माध्यम से पारंपरिक एवं लगभग विलुप्त हो चुके खेलों को पुनः जीवंत कर आज की युवा पीढ़ी के समक्ष प्रस्तुत करना एक अनुकरणीय पहल है। यह प्रयास न केवल खेल संस्कृति का संरक्षण करता है, बल्कि युवाओं में शारीरिक स्फूर्ति, मानसिक सजगता और सामाजिक समरसता को भी सुदृढ़ करता है।
संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने पारंपरिक खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये खेल हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं। ये खेल समानता, एकाग्रता, रणनीति निर्माण तथा हार-जीत को सहजता से स्वीकार करने की खेल भावना (स्पोर्ट्समैनशिप) सिखाते हैं। आज के डिजिटल युग में, जब बच्चे मोबाइल और वीडियो गेम्स में अधिक समय व्यतीत कर रहे हैं, ऐसे खेल उनके शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि रूमाल झपट्टा और गिल्ली-डंडा जैसे पारंपरिक खेल शारीरिक विकास, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता (Reaction Time) और टीम भावना को सशक्त करते हैं। ये सरल, मनोरंजक, सस्ते और सुलभ खेल हैं, जिन्हें बिना किसी महंगे उपकरण के कहीं भी खेला जा सकता है।
मुख्य कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र दीवान ने युवा महोत्सव की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि गैजेट्स के इस युग में ऐसे खेल बच्चों को सक्रिय रखते हैं, स्क्रीन-टाइम से दूर करते हैं और प्रकृति के निकट लाते हैं।
अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने कहा कि संस्था भारतीय संस्कार, विरासत और ग्रामीण संस्कृति की पहचान को संजोने के लिए प्रतिबद्ध है; पारंपरिक खेल आज भी ग्रामीण जीवन में जीवंत हैं और उन्हें आधुनिक परिवेश में युवाओं के सामने लाना एक सार्थक एवं सुखद प्रयास है।
‘भूले-बिसरे खेल–2026’ के प्रथम दिन रूमाल झपट्टा एवं गिल्ली-डंडा प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें लगभग 60 बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सुहाने मौसम के बीच छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक खेलों का भरपूर आनंद लिया। संस्था के पदाधिकारियों ने भी खेलों में भाग लेकर सहभागिता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संयोजन नवीन श्रीवास्तव एवं राकेश मेहरोत्रा ने किया।
प्रतियोगिताएँ सरस्वती पाठशाला इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज परिसर में सम्पन्न हुईं।
रेफरी/जज के रूप में श्री संजीव त्रिपाठी एवं श्री अजय रजक उपस्थित रहे।
परिणाम:
रूमाल झपट्टा में चार टीमों ने भाग लिया।
विजेता: रानी लक्ष्मी बाई टीम — 26 अंक
(पलक सेन, मोहिनी राजपूत, प्रिंशिका अहिरवार, काजल राजपूत, कशिश राजपूत, काजल प्रजापति)
उपविजेता: वीरांगना झलकारी बाई टीम — 18 अंक
(सिमरन अहिरवार, प्रिंसी राजपूत, मोहिनी कुशवाहा, भारती अहिरवार, कृष्णा वंशकार, स्नेहा रायकवार)
गिल्ली-डंडा (बालक वर्ग): चार टीमों के मध्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
विजेता टीम: जतिन रायकवार, अनिकेत अहिरवार, अभिषेक अहिरवार, विमल लाम्बा, सिद्धांत यादव, राज यादव
सभी विजयी प्रतिभागियों को 14 जनवरी को दीनदयाल सभागार में आयोजित सांस्कृतिक समापन संध्या में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक राजेन्द्र अग्रवाल (रज्जू भैया), निवर्तमान अध्यक्ष बैदेही शरण सरावगी, पूर्व अध्यक्ष सुनील खरे, एडवोकेट दिनेश वर्मा, अशोक अग्रवाल (पीएनबी), महेश मिश्रा, सुनील बिलैया (बब्बल), ओमप्रकाश सेठ, सतीश साहनी, मुन्नालाल मिश्रा, अरुण खरे, बी.पी. नायक, सुंदर ग्वाला, राजेन्द्र शर्मा, नरेंद्र मुखरैया, मनोज त्रिवेदी, एडवोकेट संजय खरे,राजीव अग्रवाल (विसो), सुभाष पुरवार, एच.एन शर्मा,अविनाश दीक्षित, दिनेश चौरसिया, विनय व्यास, अलका व्यास, विवेक अग्रवाल, निधि अग्रवाल, संजय जैन ‘कर्नल’ सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संरक्षक रामकुमार लोहिया ने किया तथा
अंत में कार्यक्रम समन्वयक पवन नैयर ने सभी का आभार व्यक्त किया !
महोत्सव के द्वितीय दिवस पर कल दिनाँक 11 जनवरी को लक्ष्मी व्यायाम मंदिर स्कूल में नागिन गिप्पी और हूल गद्दा (टीपो) प्रतियोगिता का आयोजन मध्याह्न 12:00 बजे से रखा गया है सभी से आग्रह अधिक से अधिक संख्या में लोग जुड़ कर उद्देश्य को सार्थकता प्रदान करें ।
महोदय, निवेदन है कि उपर्युक्त समाचार को छायाचित्र सहित आपके प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय दैनिक पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें।
सादर,
के. डी. गुप्ता
महामंत्री
प्रयास: सभी के लिए
