Headlines

भोपाल सीट-तो क्या शिवराज और दिग्विजय सिंह के बीच होगी सीधी टक्कर!

भोपाल 25 मार्च। भोपाल लोकसभा चुनाव सीट दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली टक्कर का गवाह बन सकती है । कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है , तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिए जाने की चर्चा तेज हो गई है।

आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने कहा था कि वह कोई भी कठिन सीट चुनें ले। वैसे दिग्विजय सिंह राजगढ़ सीट को चुनना चाहते थे , लेकिन उन्होंने भोपाल सीट पर भी हामी भर दी है।

इस बीच शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह को लेकर सवाल भी खड़े किए थे अब माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से शिवराज सिंह को चुनाव लड़ आए जाने की तैयारी है । ऐसे में बहुत मुमकिन है कि उन्हें भोपाल सीट से उतार आ जाए । यदि ऐसा होता है, तो दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की टककर दिलचस्प होगी।

दिग्विजय सिंह को भोपाल से उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भोपाल समेत सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने दिग्विजय सिंह को बंटाधार रिटर्न कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *