भोपाल 4 अक्टूबर अपनी मांगों को लेकर शोले फिल्म के वीरू की तरह टावर पर चढ़कर प्रदर्शन कर रही एक आशा कार्यकर्ता गिर कर घायल हो गई .उसके साथ पुलिसकर्मी भी घायल हो गये नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ जमकर हाथापाई की. यह हादसा शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर सभी घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि बीते 2 दिनों से पॉलिटेक्निक चौराहे पर प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ता को बीते रोज पुलिस ने उठाने का प्रयास किया।
इसके बाद वह मौके से यहां वहां भागी और यादगार ए शाहजहानी पार्क की तरफ गई ।पुलिस इस स्थान पर ही उसको ले जाना चाहती थी। प्रदर्शनकारी महिलाओं में से एक महिला पॉलिटेक्निक के चौराहे पर लगे टावर पर चढ़ गई
यह देख पुलिस ने उसे उतारने का प्रयास किया। करीब 15 फीट ऊपर जाने के बाद उसका पैर फिसल गया, जिससे एक महिला पुलिसकर्मी और हवलदार समेत तीनों नीचे गिरकर घायल हो गए। आशा कार्यकर्ता के घायल होने से गुस्साए महिला कर्मियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गई।
हालांकि बाद में पुलिस को आशा कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा पुलिस ने घायल आशा कार्यकर्ता ममता राजावत को अस्पताल में भर्ती कराया है बताया जाता है उसकी आंख और कमर में चोट आई है इसके अलावा महिला आरक्षक विनीता रघुवंशी और प्रधान आरक्षक हरिशंकर मिश्रा भी घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि नियमितीकरण और वेतन की मांग को लेकर यह प्रदर्शनकारी महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं।