भोपाल 9 जून । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नगर क्षेत्र में 8 साल की एक लड़की की लाश नाले में मिलने से सनसनी फैल गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लड़की के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई है । हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है
बच्ची शनिवार रात 8 बजे से लापता थी। इसके बाद से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस मामले में कमला नगर थाना पुलिस को भी शिकायत की गई थी। लेकिन पुलिस ने तब केस दर्ज करने से मना कर दिया था। लड़की की खोज में लापरवाही बरतने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, एक हवलदार और चार सिपाही शामिल हैं।
परिवारजनों से मिलने पहुंचीं सांसद साध्वी प्रज्ञा
मृतक लड़की के परिवारजनों को सांत्वना देने के लिए भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा भी पहुंची। भोपाल के एएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में विस्तृत पता चलेगा। मामले में पूछताछ की जा रही है।
गृहमंत्री बोले- संदिग्ध आरोपी की हुई पहचान
गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध आरोपी की पहचान की गई है। उसके परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को आरोपी की लोकेशन पता चली है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
जनसंपर्क मंत्री ने पुलिस पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस अगर सही तरीके से काम करती तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी।