उत्तर प्रदेश-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का बयान-
भ्रष्टाचार की जनक कांग्रेस पार्टी है,महादेव के स्कैंडल में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की यात्रा दिखी,आज़ादी के बाद दशकों तक सत्ता में रहने वाली पार्टी में नये कीर्तिमान स्थापित किया – भूपेन्द्र
कांग्रेस ने अपनी सरकार में जल थल नभ सभी में भ्रष्टाचार किया है,भूपेश बघेल का नाम सामने आया-भूपेन्द्र
कल भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ कुछ तथ्य सामने आये,ईडी जाँच में खुलासा हुआ-भूपेन्द्र
अब तक पाच सौ आठ करोड़ रुपये दिये गये,सट्टेबाज़ी के प्रमोटर विदेश में हैं,ED ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है-भूपेन्द्र
कांग्रेस से कुछ सवाल हैं शुभम सोनी को असीम दास पैसे देते थे,रायपुर में चुनाव खर्च के लिए पैसे दिये गये ,अलग अलग बैंक अकाउंट के मध्यम से पैसे दिये गये
बीजेपी इसकी जाँच करा कर कार्रवाई करेगी-भूपेन्द्र
होटल में खड़ी गाड़ी में दास ने रक़म छुपायी थी,जमा राशि को ज़ब्त किया गया है
महादेव ऐप से जमा धन नेताओं में बाँटा गया-भूपेन्द्र
इस भ्रष्टाचार में कांग्रेस पार्टी ने भगवान महादेव के नाम का इस्तेमाल किया है-भूपेन्द्र !!