Headlines

प्रदीप जैन आदित्य ने सीपरी और सदर बाजार में जनसम्पर्क किया, रिपोर्ट:8318270566 अनिल मौर्य

झांसी ! गठबंधन के झांसी ललितपुर लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने सीपरी बाजार और सदर बाजार में बहुत उत्साह के साथ जनसम्पर्क किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उनके साथ चल रहे थे। उन्होंने एक प्रतिष्ठान पर जाकर गठबंधन को भारी मतों से जिताने के लिए हाथ के पंजे को वोट देने की अपील की। प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यापार को इतना जटिल बना दिया है कि सामान्य वर्ग का नवयुवक व्यापार करने से कतरा रहा है। इतनी अधिक खाना पूर्ति और शर्ते पूरी करवायी जाती है कि व्यापार करने की चाह रखने वाला नौजवान हार कर मजदूरी करने का मन बना लेता है। गठबंधन की सरकार बनते ही व्यापार का सरल सुलभ बनाया जायेगा। व्यापारी को हर रोज़ लेखा जोखा लेकर जांच करवाने के लिए आफिसों के चक्कर काटना पड़ते हैं। व्यापारी व्यापार कम कर पाता है आफिसों के चक्कर ज़्यादा काटता है। उन्होंने कहा कि झांसी ललितपुर की जनता के आर्शीवाद से जीतने के बाद हर एक व्यापारी की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर उसी दिन कराया जायेगा। रेहड़ी और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के हितों को सुरक्षा प्रदान की जायेगी। व्यापारी छोटा हो या बड़ा उसके साथ कोई भी अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। क्योंकि व्यापारी ही समाज को मज़बूती प्रदान करता और रीढ की हडडी की तरह काम करता है। उन्होंने वादा किया कि झांसी ललितपुर में छोटे-छोटे उद्योग धन्धें स्थापित करने में हम नौजवानों को पूरा सहयोग प्रदान करेेंगे।

प्रदीप जैन आदित्य ने देश के महान योद्वा महाराणा प्रताप की जयन्ती के अवसर पर उनको श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे जल्द झांसी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करेेंगे।

सीपरी बाजार जनसम्पर्क के दौरान राजेन्द्र सिंह यादव, अनिल बटटा, सिंहवृत सिंह बबूआ, श्रीराम बिलगैंया, चौधरी माबूद, राकेश टण्डन, रामकुमार शुक्ला, कन्हैया कपूर, फरान चौधरी, विजित कपूर, अजय जैन, पवन अग्रवाल, महेन्द्र राजपूत, अनूप दास, पूरन मिश्रा, सीताराम कुशवाहा, सीताराम यादव, शंभू सेन, रशीद कुरैशी, आरिफ सलीम, प्रदीप गुर्जर उपस्थित रहे।

सदर बाजार जनसम्पर्क के दौरान पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव, एड0 विवेक बाजपेयी, नरेश चन्द्र बिल्हाटिया, जिला अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह, महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह यादव, मुकेश अग्रवाल, इम्तियाज हुसैन, पार्षद विकास खत्री, प्रभारी अरविन्द बब्लू, पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, छावनी के पूर्व पार्षद अनिल रिछारिया, रधुराज शर्मा, मीरा रायकवार, अजय सूद, आकाश साहू, नरेन्द्र झां, दीन दयाल, देवी सिंह कुशवाहा, भरत राय, भुवनेश वर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, परमानन्द कुशवाहा, रशीद कुरैशी, राजा सूद, राजेश, हबीबुर्रहमार चंदा, प्रीति श्रीवास, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, अजय चंद श्रीवास्तव, राम प्रकाश अग्रवाल, एड0 प्रकाश चंद यादव वीरेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र कुशवाहा, पर्वू पार्षद अनिल कदम, राजकुमार फौजी, राजीव जैन अंहिसा, फरीदा मंसूरी, आशिया सिददीकी, हिना, राजकुमार, वंदना, आर सी गौतम, अनूप दास, ताहिर, मोहन सोनी, अफजाल हुसैन, दीपू, मंसूर अली, श्री कथूरिया, मेवा लाल भण्डारिया, हरिओम श्रीवास, राजकुमार सेन, हैदर अली, अमीर चन्द आर्य, मालती, शालिनी, प्रीति, मीना, लीलीा शाहिन, रेहाना, कमलेश, अशर्फी, क्रांति, उषा, उपस्थित रहे।
मज़हर अली
जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *