मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने की कार्यवाही प्रारंभ,खाद्य मंत्री ने किया आभार व्यक्त, रिपोर्ट -राजेश शिवहरे

अनूपपुर ( मध्यप्रदेश राजेश शिवहरे) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह जिले के विकास हेतु लगातार प्रयास कर रहे हैं।अनूपपुर जिले का विकास इनके अथक प्रयासों से देखते ही बन रहा है।अभी तक मंत्री श्री सिंह सड़क,बांध,पुल-पुलिया,विद्युतीकरण, चिकित्सालय,शिक्षा के साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं स्तर पर विकास करने के लिए लगे रहते थे।अब उन्होंने अनूपपुर जिले को राष्ट्रीय क्षेत्र में पहचान देने के लिए प्रयासरत हैं।
सर्व विदित हो कि विगत 1 जुलाई 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के लालपुर में हुआ था।उनके आगमन के दौरान
मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अनूपपुर विधायक विकास पुरुष बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर जिले में मेडिकल कॉलेज,उड़ान योजना के तहत हवाई अड्डा एवं राष्ट्रीय कृषि विश्वविद्यालय की मांग पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौपे थे।उस पत्र में क्रियान्वयन पीएमओ कार्यालय से प्रारंभ हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।बताया गया है कि प्रधानमंत्री के अपर सचिव हरि रंजन राव ने 25 जुलाई 2023 को खाद्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन बिसाहूलाल सिंह को बताया है कि आपके द्वारा 1 जुलाई 2023 को जो भी मांग पत्र प्रधानमंत्री जी को दिए गए थे वह प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुंच चुके हैं।उनकी कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है।इस विषय पर हर्ष व्यक्त करते हुए हुए मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मांग पत्र के क्रियान्वयन को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की हैं कि उपरोक्त मांगों पर विचार करते हुए निश्चित ही अनूपपुर जिले के विकास में प्रधानमंत्री जी द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *