मंदिरों पर आई लव मोहम्मद लिखने वाले चार युवक गिरफ्तार

अलिगढ़ | लोधा क्षेत्र के गांव बुलाकगड़ी व भगवानपुर के पांच मंदिरों की दीवारों पर` आई लव मोहम्मद ` मौलवी पक्ष को फसाने के लिए गांव के ही युवकों ने लिखा था | इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने कथावाचक सहित चार आरोपी थे दबोच लिए हैं |
यह साजिश मौलवी पक्ष से चल रहे दो पुराने मुकदमों में समझौते का दवाब बनाने के इरादे से रची गई थी| मगर इलाके में तनाव व आक्रोश पनपाने वाली इस घटना में पुलिस ने अगले ही दिन सभी आरोपी चिन्हित कर लिए थे | अभी एक फरार है, इसकी तलाश जा रही है | वही मुकदमे में नामजद किए गए मौलवी सहित सभी को अब राहत मिल जाएगी|
इसका संबंध में जानकारी देते हुए बृहस्पतिवार को एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात हुई घटना में पांच मंदिरों की दीवारों पर यह धार्मिक स्लोगन लिखे गए थे| इसकी जांच के लिए एसपी सिटी मरंगाक शेखर पाठक व को गभाना संजीव तोमर की अगवाई में 6 टीम में लगाई गई | टीमों ने 25 अक्टूबर की रात में ही एक बाइक को सीसीटीवी से चिन्हित कर लिया | बाइक की पहचान के साथ यह उजागर हुआ की घटना के बाद से पांच युवक दोनों गांव से गायब हैं| फिर उन लोगों को युवकों की गतिविधियों घटना से जुड़े पहलू आदि पर काम किया गया तो घटना को अंजाम देते समय की गई गलतियां सामने आई चली गई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *