झांसी ! इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने प्रचार शुरू करने से पूर्व पावागिरि मन्दिर जाकर शीश नवाया और ईश्वर से सारे विश्व की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। प्रदीप जैन आदित्य से अनेकों मऊरानीपुर और रानीपुर निवासियों ने सम्पर्क किया। प्रदीप जैन ने सभी को आश्वस्त किया कि मऊरानीपुर और रानीपुर में पुनः कपड़ा उद्योगं स्थापित करेंगे। प्रदीप जैन ने ललितपुर में सब्जी मण्डी, कचहरी, जाखलौन, पाली, नाराहट, डोगरा, मण्डी और ललितपुर में मवेशी बाजार, आजाद चौक, शनिचरा चौराहा, लोहा पीतल बाजार, कटरा बाजार, घण्टाघर, जूता मार्केट, नझाई, ललित टॉकीज, तहसील, नझाई गेट और तुवन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया। प्रदीप जैन आदित्य ने ललितुपर कचहरी में अधिवक्ताओं से उनकी समस्याओं की जानकारी ली और सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओं ने उन्हें भारी बहुमत से विजयी दिलाने का वादा किया। जनसम्पर्क के दौरान अनिल बटटा, सीताराम यादव, जिला अध्यक्ष राकेश रजक, शहर अध्यक्ष नवनीत किलेदार, सपा जिला अध्यक्ष नेपाल सिंह यादव, अमित पटेरिया, संजीव चौधरी, अनूप जैन, आकाश साहू
पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा, सपा राहुल राय, आप जिला अध्यक्ष अरशद खान, शहर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह, जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, राजेन्द्र सिंह यादव, सीताराम कुशवाहा, कमर राजा, वीरेन्द्र कुमार झा, भरत राय, सौरभ साहू, मनोज तिवारी और बहुत से कार्यकर्ताओं वार्ड सं0 6,10,12,15,28,29 नगरा हाट के मैदान से सभी वार्डो में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क गढ़िया गॉव में समाप्त हुआ। शाम को जनसम्पर्क वार्ड नं0 38 और 52 में पार्षद शफीक मकरानी के निवास से प्रारम्भ होकर पार्षद आफाक मकरानी के निवास पर समाप्त हुआ। इस जनसम्पर्क में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और प्रदीप जैन आदित्य को विजयी बनाने की अपील की। जनसम्पर्क में राहुल रिछारिया, गौरव जैन, नीलम चौधरी, पिंकी जैन, मनोज तिवारी, पुत्तू सिंह कुशवाहा, राजकुमार राव, सचिन साहू, रवि बघेल, पूर्व पार्षद मोहम्मद जाविर रशीद कुरैशी, महमूद, रशीद मंसूरी और अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मऊरानीपुर विधान सभा क्षेत्र में पूर्व सांसद डा0 चन्द्रपाल सिंह यादव ने श्री केदारेश्वर मन्दिर में दर्शन कर जनसम्पर्क शुरू किया। उन्होंने रानीपुर, रानीपुर नगर, लुहरगांव, मऊरानीपुर शहर, रोनी में इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए अपील की।
शनिवार 18 मई को सुबह 9.30 बजे एक विशाल जनसम्पर्क अभियान घास मण्डी ससे बड़ा बाजार, मुरली मनोहर मंदिर, रामलीला मंच, बड़ा गांव गेट रोड़, गुदरी बाजार, गोला कुंआ, नझाई बाजार, गंधीगर का टपरा, नरिया बाजार, राई का ताजिया, दतिया गेट अन्दर, दतिया गेट बाहर सरस्वती शिशु मन्दिर, डीएबी स्कूल से जनसम्पर्क करते हुए सिद्वेश्वर मन्दिर के समीप बने प्रांगण में विश्राम करने के बाद दो पहिया वाहनों पर तब्दली होकर भगवान शिव के दर्शन करते हुए मिशन कम्पाउण्ड, गोंदू कम्पाउण्ड, कच्चा पुल, सीपरी बाजार, रसबहार, नंदनपुरा, खातीबाबा, गढ़िया फाटक, प्रेम नगर थाने के सामने से होते हुए महावीरनपुरा, पुलिया नं0 9 हंसारी, जेल चौराहा, सदर बाजार, होते हुए कुंज वाटिका केन्द्रीय कार्यालय में पहुॅच कर विसर्जित होगा।
मज़हर अली,
जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर