मऊरानीपुर के मुख्य समाचार पढ़ें, रिपोर्ट- मंगल सिंह सेंगर

मऊरानीपुर। नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर के सभागार में एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष हरीशचंद्र आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 24 दिसंबर को होने वाले सामूहिक विवाह के लिए नगर क्षेत्र कि गरीब कन्याओं के पंजीकरण कराए जाने एवं प्रसार प्रचार कराये जाने के लिए सभी वार्डों के पार्षदों से अपील की। इस मौके पर पार्षद मुस्तफा खान, राजेश बिलाटिया, श्रीमती सुषमा श्रीवास, हरिमोहन दुबे, रहमान खा, चिंतामन श्रीवास, श्रीमती मिथला कुशवाहा, श्रीमती मुन्नी, श्रीमती आशा साहू, फिरोज खा, श्रीमती रानी देवी, हितेश राजपूत, श्रीमती ममता राय, रविंद्र यादव, मनोज कुशवाहा, रात चौकरिया सहित आदि पार्षद गण उपस्थित रहे। संचालन कल्पना शर्मा ने किया।
मऊरानीपुर ऊंचाई से गिर कर चार बर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी। जानकारी के अनुसार कुमारी टोनी पुत्री रविंद्र निवासी नई बस्ती मऊरानीपुर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया।बताया गया कि ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
********

मऊरानीपुर सीढ़ियों से गिरकर एक 5 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी। जानकारी के अनुसार कुमारी अंश का पुत्री महेंद्र निवासी ग्राम टोड़ी फतेहपुर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया।बताया गया कि कि सीड़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

********
मऊरानीपुर मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जानकारी के अनुसार सुनीता पत्नी मोहन लाल निवासी ग्राम चितावत को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया।बताया गया कि मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई।
*******
मऊरानीपुर जहरीले पदार्थ के सेवन से एक महिला की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार श्रीमती पूजा पत्नी जयहिंद ग्राम नुना थाना चंदेरा को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताया गया कि जहरीले पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ गई।प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
********
मऊरानीपुर बिच्छू का डंक मार देने से एक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार भारत पुत्र जगदीश निवासी ग्राम हरपुरा को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया।बताया गया कि बिच्छू का डंक मार देने से हालत बिगड़ गई।
*******

मऊरानीपुर सिलेंडर में आग लग जाने से तथा आग को बुझाने के चक्कर में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार जितेंद्र पुत्र जगदीश निवासी ग्राम मार कुआं थाना गरौठा को गंभीर रूप से झुलसी हुई अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के चलते गंभीर रूप से झुलस गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

मऊरानीपुर ग्राम खरकामाफ निवासी रनमतसिंह पुत्र गुलाब सिंह ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि हम दो भाई हैं तथा मेरी माता जी भी है। और मेरे पिता बैंक से 4 लाख रुपए का बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाए हुए हैं। तथा मेरे भाई के कहने से पिता खेती की जमीन को बेचना चाहते हैं। बे शराब पीने के आदी हैं और जमीन की रकम शराब में बर्बाद कर देंगे और मे मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करता हूं।प्रार्थना पत्र में पिता को जमीन बेचने की रोक लगाए जाने की मांग उप जिलाधिकारी से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *