मऊरानीपुर। गॉव विरगुआ में खेत पर काम कर रहे किसान की सर्प के काटने से मौत हो गयी। घटना की सुचना परिजनों को मिलते ही परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र लाये। तथा झाँसी ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दी गयी।
जानकारी के अनुसार ग्राम विरगुआ निवासी दृगपाल पुत्र लाखन सिंह(40) विगत दिवस शाम के समय अपने खेत पर पानी लगा रहा था। तभी सर्प के काट लेने से वह अचेत होकर गिर पड़ा। जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सकों से झांसी रिफर कर दिया। झांसी ले जाते समय रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर में विच्छेदन के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि मृतक के नाम 2 एकड़ जमीन है तथा दो बैंकों से लगभग एक लाख का कर्ज़ तथा एक लाख साहू कारों का कर्ज है। मृतक के दो संतान है तथा दोनों ही शादी योग्य है। किसान की मौत के बाद मृतक के आश्रित परिजन बेसहारा हो गए हैं जीवन यापन करने के लिए मृतक के ऊपर ही आश्रित रहते थे।
किसान नेता शिव नारायण सिंह परिहार ने शासन प्रशासन से मृतक के परिजनों को किसान बीमा के साथ आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की।