–झांसी। केमऊरानीपुर का माहौल दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। क्षेत्र में चोरी लूट, छिनैती जैसी घटनाएं थमने का नाम ही नही ले रही हैं।लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। नगर की स्थिति अपराध का गढ़ बन गई है।आज फिर एक बड़ी घटना घटित हो गई। जिससे एक बार फिर पुलिस के हाथ पैर फूल गए।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला साबुन में संचालित कोचिंग में पढ़ने जा रही छात्राओं के साथ कुछ मनचले रास्ते मे खड़े होकर छेड़खानी करने लगे। जब इसकी शिकायत छात्र– छात्राओं ने कोचिंग संचालक से की तो उन्होंने मनचलो को समझाया। लेकिन मनचले युवक थोड़ी ही देर में लगभग दो दर्जन लड़के लेकर कोचिंग सेंटर पहुंच गए और वहां पढ रहे एक छात्र से मारपीट करने लगे। जब उसको बचाने कोचिंग संचालक दौड़े तो उक्त युवक उनके साथ मारपीट कर भाग गए।जिससे कोचिंग में पढ़ने वाले गुस्साए छात्र उन मनचलो में एक मनचले के घर दर्जनों की संख्या में पहुंच गए। छात्रों ने मनचले के घर मे घुसकर महिलाओ व पुरषो के साथ मारपीट करते हुए घर में रखे सामान की तोड़फोड़ कर दी।
दोनो पक्ष अपनी– अपनी शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुच गए।यहां तक कि घटना का कवरेज करने गए पत्रकारो के साथ भी कोचिंग सेंटर के छात्रों ने धक्का मुक्की कर मोबाइल फ़ोन छीन लिए।