मछुआ समुदाय की लक्ष्मी ताल मत्स्य जीबी सहकारी समिति के गोताखोर आमजन मानंस की सुरक्षा की दृष्टि से विसर्जन कुंड पर रहे मौजूद
झांसी /आज दिनांक 14/09/2024 को लक्ष्मी तालाब में बने विसर्जन कुंड में गणेश मूर्ति विसर्जित गई जिसमे नगर निगम झांसी के सफाई कर्मचारियों के साथ लक्ष्मी तालाब मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड डडीयापूरा नगर निगम झांसी के 05 गोताखोर कुंड के समीप उपस्थित रहे ताजिया विसर्जन के समय करबला में दो युवकों को समिति सदस्यों ने डूबते से बचाया थाजिनमे गुलाब सिंह रैकवार हुकुम रायकवार,शंकर लाल रायकवार ,राजाराम श्रीवास, रामेश्वर रैकवार ,चंदन रायकवार , राहुल रायकवार समिति सचिव स्वम किशोरी प्रसाद रायकवार उपस्थित रहे
सचिव/पूर्व पार्षद
किशोरी प्रसाद रायकवार